प्रेस विज्ञप्ति
भाजमो मंडल स्तर पर सेवा करने के टीम गठित ।
माननीय विधायक श्री सरयू राय जी द्वारा अपने क्षेत्र के जरूरतमंद और परेशान अपने जनता की समस्या जो कोरोना के कारण उत्पन्न हुई है । उसमें सहायता करने के लिए पूर्व में दिए गए तीन संपर्क नंबर के अलावा आज पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा के द्वारा अपने सभी मंडल संयोजक को इस कार्य की जिम्मेवारी देते हुए जनता की सेवा में भारतीय जन मोर्चा के सभी मंडल संयोजक का मोबाइल नंबर व नाम की घोषणा की गई । क्षेत्र की जनता कोरोना के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में मदद के लिए उपरोक्त मंडल संयोजक से बेहिचक संपर्क कर सकते हैं ।
धनजी पांडे साकची मंडल 9304253881
प्रमोद मिश्रा गोलमुरी मंडल 9431111143
नागेंद्र सिंह बर्मामाइंस मंडल 9031310408
विनोद राय लक्ष्मी नगर मंडल 9155404169
रामकृष्ण दुबे टेल्को मंडल
9234643637
अमूल्य कर्मकार बिरसा नगर मंडल 9204645983
विजय नारायण सिंह बारीडीहमंडल 7004300927
मनोज सिंह उज्जैन सीतारामडेरा मंडल 8210179335 ।
पूर्वी विधानसभा के जनता सभी सभी समस्याओं को अपने मंडल संयोजक को सुचना करें । यही आग्रह भाजमो द्वारा किया गया है ।