बागडेहरी(जामताड़ा): भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री सजल दास में आज मंगलवार को विक्रमपुर में 1 सौ मास्क का वितरण किया। मौके पर सजल दास ने कहा कि इस महामारी से छुटकारा पाने के एक ही उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना। घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना या नहीं तो स्वच्छ कपड़े से नाक व मुंह को ढक लेना चाहिए।समय-समय पर हाथों को साबुन- पानी या सेनिटाइजर से सेनिटाइज करना चाहिए।