रांची : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पीएम पद पर यूपीए का रूख स्पष्ट करते हुए कहा कि गठबंधन का कोई भी नेता इस देश का अगला प्रधानमंत्री हाे सकता है. कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि फेडरल स्ट्रक्चर में सत्ता का विकेंद्रीकरण ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है. यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री कौन होगा? इसके जवाब में कहा कि यह अभी नहीं बता सकता, क्योंकि जब कभी इस तरह की सरकार बनी है, तो बाद में ही पीएम का चुनाव हुआ है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता आजाद ने कहा, हमारा सपना प्रधानमंत्री बनाना नहीं बल्कि एक ऐसे चेहरे को प्रजेंट करना है, जो लोकतंत्र की रक्षा करे और तानाशाह न हो. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों ने देश को हर माेर्चे पर बर्बादी दी है. नोटबंदी, जीएसटी और बेराेजगारी ने साढ़े चौबीस करोड़ लोगों को सीधे तौर पर प्रभावित किया है. बीजेपी ने देश में हर वर्ग के बीच अविश्वास और नफरत का माहौल पैदा किया है. लिहाजा उसका सत्ता में दोबारा लौटना असंभव है. पिछले चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री और भाजपा ने जो वादे किये थे, वे सभी खोखले साबित हुए हैं. पांच साल बाद भाजपा उन सभी वादों पर अपनी रिपोर्ट कार्ड में बात तक नहीं कर रही है. आजाद ने कहा कि इमरजेंसी को छोड़ उन्होंने इस क्षेत्र पर इतना दबाव कभी नहीं देखा. प्रधानमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे सीबीआइ, इन्कम टैक्स, इडी का भय दिखा कर इस क्षेत्र के एक बड़े हिस्से पर अपनी मनमानी थोपते हैं. कांग्रेस सत्ता में आयेगी तो मीडिया को काम करने की स्वतंत्रता मिलेगी.