भाजपा के राष्ट्रवादी विचारधारा के ध्वज नई ऊंचाई तक पहुंचाएंगे जेपी नड्डा : दिनेश
दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्वाचन पर जमशेदपुर महानगर भाजपा जिलाध्यक्ष ने हर्ष ज़ाहिर करते हुए आत्मीय बधाई प्रेषित किया। जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि हमें विश्वास है कि माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और श्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन में श्री नड्डा अपनी प्रखर प्रतिबद्धता और अप्रतिम नेतृत्व कौशल के बल पर भाजपा के राष्ट्रवादी विचारधारा का ध्वज नई ऊंचाई हासिल करेगा। कहा कि एक साधारण से कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के महत्वपूर्ण दायित्व तक पहुंचना ही भाजपा को अन्य दलों से भिन्न और श्रेष्ठ बनाती है। भाजपा में प्रगति का आधार केवल और केवल योग्यता है