नई दिल्ली. बुधवार 22 जुलाई को उच्च सदन (राज्यसभा) के नवनिर्वाचित 61 सदस्यों में से 45 को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. कोविड-19 महामारी के कारण अंतर सत्र के दौरान शपथ ग्रहण समारोह राज्यसभा के चेंबर में आयोजित किया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के नए चुने गए राज्यसभा सांसदों के साथ मुलाकात की.इस मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, नवनिर्वाचित भाजपा के राज्यसभा सांसदों के साथ अच्छी और सकारात्मक बातचीत हुई. जनसेवा को लेकर उनके विचारों और जुनून को सुनना अद्भुत था. सांसदों का यह समूह विविधता से परिपूर्ण है और ये सांसद निश्चित रूप से संसदीय कार्यवाही में प्रभावी योगदान देंगे.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, सांसदों ने नवीनतम नीतियों को लेकर जागरूक रहने का आग्रह किया गया. इसके साथ ही उनसे सदन के साथ-साथ क्षेत्र में लोगों के बीच भी प्रभावी होने पर जोर दिया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों को साथ लाने और सोशल मीडिया से जुडऩे की आवश्यकता को भी दोहराया.