भाजपा के टेल्को मंडल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
चुनावी कार्यालय भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए मंदिर- पवन अग्रवाल
विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियां जनसंपर्क अभियान के जरिए जनता से रुबरू होने में जुटी हुई हैं वहीं कई क्षेत्रों में चुनावी दफ्तर खोल कर जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। मंडल स्तर पर खुल रहे ये चुनावी कार्यालय कार्यकर्ताओं के लिए बैठक करने की जगह भी हैं तो किसी कार्यक्रम या अभियान को शुरु करने का स्टार्टिंग प्वाइंट भी। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के टेल्को मंडल कार्यालय का भी शुभारंभ कर दिया गया है। टेल्को के आजाद मार्केट में शुरु हुए इस कार्यालय का उद्घाटन किया विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी का ये चुनावी कार्यालय एक आदर्श चुनावी केंद्र साबित होगा। इस कार्यालय के जरिए मतदाताओं से तो संपर्क किया ही जाएगा, मंडल के तहत आने वाले सभी बूथों के लिए रणनीतियां भी यहीं बनेंगी और उन्हें दिशा निर्देश भी यही से जारी किया जाएगा। पार्टी के भगवा बैनर-झंडे से सजा ये कार्यालय आने जाने वाले लोगों को आकर्षित तो कर ही रहा है भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा का भी प्रचार प्रसार कर रहा है। कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर टेल्को मंडल प्रभारी खेमलाल चौधरी, महिला आयोग की अध्यक्षा कल्याणी शरण, मुख्य चुनाव अभिकर्ता मिथिलेश यादव, मंडल अध्यक्ष पप्पू मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, मनोज सिंह, हेमंत सिंह, अरुण कुमार शुक्ला, विकास सिंह आदि उपस्थित थे।