हमारे समाज में ऐसे कई लोग हैं जो अपना खुद का जीवन दांव पर रखकर समाज की सेवा करना ही अपने जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य समझते है और उसे पूरा करने के लिए कसी भी हद तक जा सकते हैं चाहे इसके लिए उन्हें कितनी ही मुसीबते क्यों ना झेलना पड़ जाये. आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने वाले है जिन्होंने समाज सेवा करने के लिए कुछ ऐसा कदम उठाया है जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे . हम जिस साधू की बात कर रहे है उनका नाम अमर भारती है और इन्होंने जो अनोखा कारनामा किया है वो हर किसी को आश्चर्यचकित कर रही है दरअसल साधू अमरभारती जी ने लगभग 43 वर्षों से अपना एक हाथ हवा में उठाया हुआ है जिसे उन्होंने कभी भी नीचे नहीं किया. अमर भारती अपने इष्ट भगवान शिव को मानते हैं और उन्हीं को मानते हुए इन्होंने यह कारनामा किया है. अपने इस अनोखे कारनामे करने से पहले साधू अमरभारती जी बड़ी ही साधारण जिंदगी जी रहे थे .एक आम इन्सान की तरह इनका भी अपना घर परिवार था जिनके साथ ये बड़ी खुशी से अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे थे .जानकारी के मुताबिक साधू अमर भारती के परिवार में उनकी धर्मपत्नी है और उनके तीन बच्चे भी है लेकिन फिर ना जाने कैसे अमर भारती जी के मन में ये समाज के कल्याण की भावना जागृत हो गयी और इन्होने यह फैसला किया हालाँकि जब शुरू शुरू में इन्होने ये फैसला लिया था तब उनके साथ उनका पूरा परिवार उनके साथ खड़ा था.