ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर ने सामुदायिक भवन को लेकर हो रहे राजनीति का किया कड़ा विरोध
ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर की अपात बैठक महासचिव अनिल ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई
बैठक में जेएनएसी के फरमान सभी वक्ताओं ने विरोध करते हुए कहा कि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व विधायक सरयू राय से मुलाकात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया जाएगा जेएनएसी के फरमान से समाज के लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं
ज्ञात हो कि पिछले दिनों जमशेदपुर के तमाम जातीय व सामाजिक संगठनों ने उपायुक्त से मिलकर सामुदायिक भवन के तालाबंदी का विरोध जताया है बैठक को मंच के संस्थापक महासचिव राज किशोर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि तालाबंदी के खिलाफ समाज के लोग सड़क से सदन तक विरोध करेगा
बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव अनिल ठाकुर ने कहा कि सांसद विद्युत वरण महतो व झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय के साथ जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी विनय कृष्ण ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया था फिर ऐसी कौन सी परिस्थितियां आ गई है कि भवन को सील करने का काम किया जा रहा है अगर ऐसा हुआ तो समाज के लोग जमकर विरोध करेंगे जमशेदपुर के सभी समाज के साथ मंच खड़ा है
जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी द्वारा यह कहना कि पुनः आबंटित होगा सामुदायिक भवन का हस्यासपद है
बैठक में संस्थापक महासचिव राज किशोर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष उदय जी विपिन शर्मा उपाध्यक्ष दीपू सिंह कदमा मंडल के महासचिव जय कुमार अशोक भारती विवेक कुमार बिजय सिंह, राजेश सिंह अशोक सिंह राजेश शुक्ला रविभूषण शर्मा सियाराम सिंह राकेश कुमार रमेश शुक्ला जीपी सिंह
आदि उपस्थित थे