ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर के अध्यक्ष विकास सिंह ने मंच की ओर से रेड क्रॉस सोसाइटी को दिया ढाई लाख रुपया, एसडीएसएम चेयरमैन दिवाकर सिंह ने हर संभव सहयोग का किया वादा
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उद्देश्य से आगामी 3 मई 2020 तक बढ़ाए गए लॉक डाउन की अवधि के दौरान जरूरतमंद, गरीब, असहाय लोगों को खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों एवं संरक्षको की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में आप सभी के सहयोग से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराया जा रहा है यह आगामी 3 मई तक जारी रहेगा इसमें आप सबों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाजसेविओं द्वारा जरूरतमंद, गरीब, भूखे लोगों को खाद्य सामग्री एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में यदि सभी लोग अपने अपने क्षेत्र का चयन करके उसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम को उपलब्ध करा दें जिससे एक क्षेत्र में एक ही स्वयंसेवी संगठन बेहतर ढंग से लोगों को सेवा कर सके। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने स्वेच्छा से दान दिए जाने वाले राशि की भी घोषणा की वहीं कुछेक लोगों द्वारा किए गए कार्यों के संबंध में उपायुक्त को बताया गया उपायुक्त द्वारा सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए उनसे अपील किया गया कि वे इस विषम परिस्थिति में अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग कर जरूरतमंदों को सहयोग करते रहें। उपायुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित लोगों से अपील किया गया कि वह जो भी वस्तु या सहयोग राशि देना चाहते हैं वह रेड क्रॉस सोसाइटी को उपलब्ध करा सकते हैं
बैठक में ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर के अध्यक्ष विकास सिंह ने मंंचकी ओर से रेड क्रॉस सोसाइटी को ढाई लाख रुपया देने का किया घोषणा, एसडीएसएम चेयरमैन दिवाकर सिंह ने हर संभव सहयोग का किया वादा
बैठक में ब्रह्मर्षि विकास मंच के अध्यक्ष विकास सिंह महामंत्री अनिल ठाकुर,एसडीएसएम के चेयरमैन दिवाकर सिंह के साथ कई गणमान्य लोग भी उपस्थिति थे
ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर के अध्यक्ष विकास सिंह ने मंच की ओर से रेड क्रॉस सोसाइटी को दिया ढाई लाख रुपया, एसडीएसएम चेयरमैन दिवाकर सिंह ने हर संभव सहयोग का किया वादा
Previous Articleकोयले की खान में उतरकर महिलाएं लेती है पीने का पानी
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद