बुल्लू रानी सिंह ने पोटका और पश्चिम से पर्चा भरा मुन्ना सिंह
आज दिनांक 18 नवम्बर 2019 दिन सोमवार को दोपहर 2 बजे आजसू पार्टी के पोटका उम्मीदवार के रूप में श्रीमती बुल्लू रानी सिंह ने पर्चा दाखिल किया तो दूसरी तरफ जमशेदपुर पश्चिम से ब्रजेश सिंह मुन्ना ने पर्चा दाखिल किया ,उक्त कार्यक्रम में बतौर पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव और राज्य के मंत्री श्री रामचन्द्र सहिश और पूर्वी सिंहभूम जिला के अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह मौजद रहे ,
मीडिया को सम्बोधित कर रहे श्री सहिश ने कहा कि इस बार के चुनाव में आजसू का सीधा गठबंधन जनता के साथ हुआ है और जनता के जनादेश आजसू के पक्ष में है और उमड़ा जनसमूह इस बात का गवाह है कि जहां जहाँ भी आजसू पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है वहा पार्टी जीत का परचम लहरायेगी,और आगामी सियासत की बागडोर पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश महतो के हाथ मे होगी।
उक्त समारोह में श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि *अबकी हारेगा अहंकार और बनेगी आजसू की सरकार*
क्योकि आजसू पार्टी के कार्यशैली और सामाजिक समरसता यह बताता है कि पार्टी जिस नीति सिधान्तो की बात करती है उस नीति सिधान्तो पर चलने का प्रयास करती है जिन वादों को लेकर चुनाव में पार्टी उतरती है उसे पूरा करती है ,नामांकन प्रक्रिया में मुख्य रूप से कमलेश दुबे,लक्ष्मी मुंडा,कांता देवी,प्रमोद सिंह,अप्पू तिवारी,प्रकाश विश्वकर्मा, चन्द्रेशबर पाण्डेय,माणिक मल्लिक,सचिन प्रसाद,दीपक पाण्डेय,राकेश दास,ललित सिंह,संजय करुआ,मिस्टू सोना,वंदना नामता,समेत हजारो समर्थक मौजूद