निजाम खान
*कल दिनांक 04 मार्च 2020 बुद्धवार को नाला प्रखंड के खैरा पंचायत भवन परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम होगा आयोजित*
मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आम जनों की सहूलियत को लेकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया जाना है। इसका मकसद आम जनों को राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना है। साथ ही उनकी शिकायतों का समाधान करना। इसी क्रम में दिनांक 04 मार्च 2020 बुद्धवार को नाला प्रखंड के खैरा पंचायत भवन परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है।
मौके पर स्वयं उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा समेत जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी आम जनों की समस्याओं की सुनवाई करेंगे और आन द स्पाट समस्याएं का निदान करेंगे।