बैठक करते बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव।
✍निजाम खान
नारायणपुर(जामताड़ा): गुरुवार को नारायणपुर प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास संबंधित बैठक आयोजित की गयी।जिसमे मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2016-19 के 105 आवास को जल्द से जल्द पुर्ण कराने एवं वित्तीय वर्ष 2019-20 के अभी तक प्रथम क़िस्त लेकर अभी तक विंडो सील तक कार्य कर द्वितीय क़िस्त का राशि नही लिया है।इसके लिए पंचायत सचिव, स्वयं सेवक से समीक्षा किया गया।बैठक में कहा गया10 दिन के अन्दर 100% द्वितीय क़िस्त भुगतान होना चाहिए। बेठक में प्रधानमंत्री आवास के प्रखंड समन्वयक ,सभी पंचायत सचिव, स्वयं सेवक उपस्थित थे।