बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अन्तर्ग फुलहरा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास के रूपिया उठाव किये जाने के बाबजूद मकान का कार्य पूर्ण नही किये जाने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने आज शनिवार के दिन फुलहरा के पीएम आवास के लाभुक
वालेश्वर यादव,लक्ष्मण यादव,राम उदगार यादव,राम बालक यादव,जय प्रकाश यादव,हरि नारायण यादव,हरेकान्त यादव,गणेश्वर यादव,चुनचुन पासवान,बच्चा बाबू यादव,वकील यादव के पत्नी करिनिया देवी,उमेश यादव के पत्नी रिंकू देवी,सिकंदर यादव के पत्नी मंजू देवी गंगा राम यादव के पत्नी अनार देवी हीरा पासवान के पत्नी गीता देवी के अलावे कई लाभुक के घर का जांच किये तथा मकान कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिए साथ ही मकान कार्य पूर्ण नही किये जाने पर रु0वापसी करने का चेतावनी भी दिए है।मौके पर आवास सहायक संजीव कुमार पर्यक्षक कैलाश कुमार ,मुखिया पति मनोज झा भी मौजूद थे