लोगों को ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी देते पदाधिकारीगण।
कुंडहित/जामताड़ा: गुरुवार को अंबा पंचायत भवन में कुंडहित बीडीओ तथा थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से लोगों को ईविएम व वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया गया।मौके पर पदाधिकारीयों नेसंयुक्त रूप से कहा
कहा पहले बैलेट पेपर से ठप्पा लगाते थे।अब युग परिवर्तन हो रहा है।वही पदाधिकारीयों ने लोगों को बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट के बारे विस्तारपूर्वक बताया।कहा बैलेट यूनिट में हरि बत्ती जलेगी तब आप समझिये की मशीन चालू हुआ।तब आपको अपने पसंद के प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह के सामने बटन दबाना है।कहा ईविएम में पारदर्शी सीसा लगा हुआ है।वोट करने के बाद मतदाता जिन्हें वोट डाला वे स्वयं देख सकेंगे।कहा कि साथ 7 सेकंड के अंदर वीवीपैट में एक पर्ची नीचे गिरेगा।जो मशीन के अंदर ही रहेगा मौके पर बीपीआरओ नुर आली खान,मुखिया गोनोमोनी हांसदा,पंचायत सचिव बलराम मंडल,समाजसेवी प्रदीप पैतंडी,चौकीदार अकीयुल खान,स्वयं सेवक जयंत बनर्जी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।