फोटो:कुंडहित बीडीओ सह सीओ गिरीवर मिंज।
✍निजाम खान
जामताड़ा: कहा जाता है कि सड़कों पर अगर जाम लगे और लोगों को आवाजाही करने में दिक्कत हो तो लोग अपने आप में स्वयं को दांत पीसते हुए स्वयं को कोसने लगते हैं।अक्सर देखा जाता है कि लोग विरोध प्रदर्शन करने पर सड़क जाम कर देते हैं जिससे काफी दिक्कतें होती है।जिस पर जाम से मुक्ति दिलाने में जिले के वरीय पदाधिकारी या फिर प्रखंड के वरीय पदाधिकारी और पुलिस का अहम रोल रहता है।बता दें कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य मार्ग पर प्रति शुक्रवार और मंगलवार को सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है। बता दे दोनों दिन मुख्य रूप से कुंडहित में हटिया लगती है। जिससे क्षेत्र के लोग हटिया खरीदने आते हैं जिस कारण जाम की स्थिति बन जाती है।जाम की स्थिति बन जाने से एक और जहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही प्रखंड मुख्यालय काम से आए लोगों के लिए भी भारी मुश्किलों का सबब बन जाता है। साथ ही छात्रों- छात्राओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सवाल उठना तो लाजमी था कि जाम की स्थिति से लोगों को मुक्ति कैसे मिले? इसको सुध लेने वाला आखिर कौन होगा?लेकिन अब क्षेत्र के लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस और कुंडहित बीडीओ सह सीओ गिरिवर मिंज ने बड़ी पहल कर दी है। बताते चलें दैनिक भास्कर से श्री मिंज ने कहा कि हर मंगलवार और शुक्रवार को मुख्यालय स्थित मुख्य मार्ग पर एक चौकीदार की नियुक्ति की जाएगी।जिनका मुख्य कार्य मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति नहीं बनने देना होगा। सड़कों पर वाहनों को पार करने में चौकीदार मुख्य भूमिका निभाएंगे। श्री मिंज ने कहा कि इससे लोगों को दिक्कतें नहीं होगी। लोग आसानी से प्रखंड मुख्यालय व हटिया परिसर जाकर अपने कार्य को पूर्ण कर सकेंगे।