आज 13/09/19 को प्रखंड सभागार कुंडहित में BDO सर के अद्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत मुखिया एबं जल सहियाओं का बैठक की गई। जिसमें BDO सर के द्वारा छूटे हुए लाभुकों का शौचालय निर्माण का ग्राम बार समीक्षा करते हुए एक सप्ताह में कार्य को पूरा करने का आदेश दिए। साथ ही ग्राम स्तर पर स्वच्छता अभियान एबं SSG एप्स डाउनलोड का कार्य लगातार चालू रखने का निर्देश दिए। आगामी 02/10/19 को ग़ांधी जी 150 वीं जयंती के शुभ अवसर पर एक बार उपयोग होने वाला पोलेथिन एबं प्लास्टिक का उपयोग बंद करने एबं ग्राम तथा पंचायत स्तर पर ग्रामसभा व पोलेटिं एबं प्लास्टिक चुन कर इकट्ठा करने का तैयारी के लिए निर्देध दिए। बैठक में BC & NL Kdt मौजूद रहे।