बिहार फर्स्ट , बिहारी फास्ट कार्यक्रम के दौरान दियारा पहुंचे जिलापरिषद दुलारचंद सहनी
बछवारा विधानसभा के चमथा चंकी चिरैयाटोक चमथा नम्बर चमथा रजौली लक्ष्मण टोल दियारा के विभिन्न गाँव एवं टोला में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार बिहार फर्स्ट , बिहार फास्ट के कार्यक्रम के दौरान जिलापरिषद सह जिला शिक्षा अध्यक्ष दुलार चंद सहनी जनसंपर्क अभियान चलाया लोगो से आशीर्वाद मागे तथा वहां के लोगो की जन समस्याओ को सुने। लोगों ने अपनी समस्या रखखा हर साल बाढ़ से बहुत बरा नुकसान होता है लोगो को भारी छती होती है और पशुओ के रहने के लिए बहुत बरा समस्या है ।बाढ़ मे किसान का फसल नष्ट हो जाता है। चमथा मे हॉस्पिटल होना बहुत जरूरी है। ग्रामीणों ने बताया कि 15 किलोमीटर की दूरी तय कर हमलोग हॉस्पिटल जाते हैं और भय महसूस होते रहता हैं। सड़क की स्थिति जर्जर बनी है।कोई बड़ी से बड़ी समस्या को जिला परिषद दुलारचंद ने सुने और वहाँ के ग्रामीण को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिए है।