Nizam Khan
आज जामताड़ा जिला के समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त श्री गणेश कुमार ( भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल कल्याण समिति के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती अंजू पोद्दार ने बताया कि बच्चों के लिए रहने के लिए जिला में बाल गृह संचालित नहीं रहने के कारण बच्चों को रखने में दिक्कत है। इस संबंध में वन स्टॉप सेंटर या गुरुकुल में बच्चियों को रखने को लेकर परिचर्चा की गई।
बच्चियों का स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में महीने में दो बार महिला डॉक्टर के द्वारा जाकर स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश दिया गया , क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। साथ ही उपायुक्त द्वारा महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविकाओं को स्पॉन्सरशिप एवं फास्टर केयर योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती अंजू पोद्दार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सभी सदस्य उपस्थित थे।