युद्ध पति खां की रिपोर्ट
नाला(जामताड़ा): ज़िले के प्रसिद्ध दर्शनीय एवं तीर्थस्थल बाबा देवलेश्वर धाम में आज दिनांक 9.3.2020 को हिन्दुओं का महा पर्व होली के शुभ अवसर पर भक्तो का लाखों संख्याओं में भीड़ हुए हैं, बहुत दुर दुराज से भक्तों आए हुए हैं आज भक्तिभर बाबा का पूजा अर्चना किया एवं बाबा देवलेश्वर के संलग्न राधा गोविन्द मन्दिर में जाकर राधाकृष्ण के श्री चरणों में होली सर्मपण किए।