प्रकाशनार्थ
बागबेड़ा के रोड नंबर चार स्थित श्रीश्री भद्रकाली पूजा कमिटी का भूमि पूजन संपन्न
बागबेड़ा के रोड नंबर चार स्थित माई दरबार मंदिर प्रांगण के समक्ष काली पूजा पंडाल निर्माण के लिए शनिवार को भूमि पूजन संपन्न हुई। श्रीश्री सार्वजनिक भद्रकाली पूजा कमिटी के सदस्यों की उपस्थिति में उक्त पूजा पंडाल के लिए भूमि पूजन और पंडाल अधिष्ठापन कार्य आरंभ हुआ। इस दौरान बतौर मुख्यातिथि उपेन्द्रनाथ सरदार,डीके मिश्रा,विजय सिंह, पवन ओझा, सोनू सिंह, संतोष ठाकुर एवं अभिषेक ओझा,धनंजय सिंह मौजूद थे। मंदिर के स्थानीय पुरोहित ने विधिपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चर एवं पूजन विधि के साथ भूमि पूजन संपन्न कराया। मौके पर विशेष रूप से पूजा कमिटी के रोहन सिंह, विशाल सिंह,नीतीश सिंह, प्रतीक तिवारी, पुष्पेंद्र ओझा, कोची समेत पूजा कमिटी से जुड़े अन्य सदस्य मौजूद थे।
आदर सहित
(अभिषेक ओझा)