बागबेड़ा थाना क्षेत्र में घाघीडीह सेंट्रल जेल के पीछे अवैध तरीके से बालू और गिट्टी संग्रहित कर रखे जाने के मामले के प्रकाश में आने के बाद बागबेड़ा थाना में खनन पदाधिकारी द्वारा एक मामला दर्ज कराया गया है खान निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने बागबेड़ा थाना में दी गई अपनी लिखित शिकायत में कहां है कि उन्हें गुरुवार को गुप्त सूचना देकर इसकी जानकारी दी गई थी निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा नियमों और कानूनों को ताक पर रखकर कारोबार के ख्याल से खनिजों का संग्रह किया गया है खान निरीक्षक द्वारा संग्रहित गिट्टी और बालू को जप्त किया गया है इस संबंध में बागबेड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ झारखंड लघु खनिज समान उडान नियमावली 2007 के तहत और मिनिरल ट्रांसपोर्टेशन एक्ट के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है