बागडेहरी थाना में पुलिस-पब्लिक रू-ब-रू कार्यक्रम आयोजित
बागडेहरी/जामताड़ा: शनिवार को बागडेहरी थाना परिसर में पुलिस-पब्लिक रू-ब-रू कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी भास्कर झा ने किया।मौके पर श्री झा ने लोगों को संबोधीत करते हुये कहा कि पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाये रखने में समाज को सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।कहा कि कभी भी किसी भी समय पुलिस की मदद चाहिए तो जरूर सूचना दे।इसके लिए श्री झा ने लोगों से संपर्क नंबर का आदान-प्रदान किया।श्री झा ने लोगों से सहयोग करने की भी अपील किया।साथ ही पुलिस-पब्लिक द्वारा निर्णय लिया गया कि छोटी-मोटी समस्याओं का पुलिस-पब्लिक मिलकर निपटारा किया जायेगा।ताकी आम जनता को परेशानीयों का सामना न करना पड़े।मौके पर एएस आई सोनाराम बिरुवा,राधा कुमार,सेवानिवृत्त शिक्षक हाराधन मुर्मू,बागडेहरी पंसस अरूण मुखर्जी,अब्दुल हलीम,अतावर खान,कालीपाथर ग्राम प्रधान मंटू माल,निजमानधारा ग्राम प्रधान दुलाल चंद्र माजी,काठीजोड़िया ग्राम प्रधान,डा मूर्मू आदि मौजूद थे।