बहडागोंडा विधानसभा के प्रथम विधायक स्वर्गीय मुकुंद राम ताती का मानपुर में मनी 20 वी पुण्य तिथि
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अविभाजित बिहार में 1952 में पूर्वी सिंहभूम जिले के बहडागोंडा से प्रथम विद्यालय स्वर्गीय मुकुंद राम ताती का आज शुक्रवार को जादूगोड़ा से सटे मानपूर में 20 वा पुण्य तिथि मनाई गई।इधर मानपुर स्थित दबाकी में कार्यक्रम आयोजित की जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर उनके बताए रास्ते में चलने का लोगों ने संकल्प लिया गया। इसके पूर्व मुकुंद राम ताती अमर रहे के नारों से पूरा मानपुर गांव गूंज उठा।इस मौके पर पान ताती बुनकर समिति के नेता बलराम पात्र ,मंगल पात्र व बनवारी दास ने झारखंड सरकार से इस जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग उठाई ताकि शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में यह समाज आगे बढ़ सके।
श्रद्धांजली देने वालों की सूची
जादूगोड़ा : इस मौके में उन्हें श्रद्धांजलि देने वालो में पान _ ताती बुनकर समिति की ओर अर्ध सैनिक बल के पूर्व उपनिरीक्षक बलराम पात्र, बनवारी दास ,मंगल पान, बनवारी दास,रामेश्वर पात्र,पूर्ण चंद्र पात्र,संजय पात्र , दिलीप पात्र,अभिराम पात्र,मंगल पात्र, हेमंत पान,संतोष दास, विजू पात्र,मुरली धर पात्र, विनोद पात्र,राजू पात्र,अमित पात्र, विश्वपति खुटिया, बुद्धेश्वर पात्र वांछूनिधि केसरी समेत समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।