सरस्वती पूजा मे मेला और डीजे पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध
गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय)- प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में बीडीओ मुकेश कुमार ने सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण और भाईचारे के बीच मनाने की अपील लोगों से किया. वहीं सीओ वीणा भारती ने
बैठक में आए सभी पूजा समितियों को सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन के तहत गृह विभाग के द्वारा जारी छह फरवरी तक के गाइडलाइंस के बाबत जानकारी देते हुए ब्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए प्रशासन को सहयोग करने का आग्रह किया एवं कहा अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है इसके नए नए वेरिएंट आ रहे हैं वहीं थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा कि पूजा आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व डीजे पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध है. इसकी जानकारी मिलने पर पूजा समिति के ऊपर करवाई की जाएगी. उक्त मौके पर मुखिया अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार राय, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी, सरपंच सागर सहनी, सरपंच प्रतिनिधि मो0 बशर, उपमुखिया लक्ष्मण कुमार, देवबालक चौधरी आदि मौजूद थे.