संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय।
बसंत पंचमी के अवसर पर बसहा धाम बरैपुरा में शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।शिव भक्त अहले सुबह से ही मंदिर परिसर पहुंच गए थे।यह सिलसिला दिनभर चलता रहा।देर शाम तक हजारों भक्तों ने बसहा और शिव लिंग की पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया।बरैपुरा,वीरपुर समेत प्रखंड के विभिन्न गांव में महिलाओं और बच्चों में बसंत पंचमी व सरस्वती पूजन को लेकर काफी उत्साह दिखा।धाम परिसर में दिन भर छोटे-छोटे बच्चे भक्ति गीत,लोक गीत,और शिव गीतों पर थिरकते रहे।जिससे भक्तिमय माहौल बना रहा।वहीं क्षेत्र में मां सरस्वती की आराधना में बच्चों से लेकर नौजवान तक लगे रहे।जगह-जगह बनाये गये पूजा मंडपो में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी।वहीं भजनों से पूजा पंडाल गुंजायमान होते रहा।