बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय: बलान नदी का जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से जमींदारी तटबंध पर पानी का दबाव बढ़ गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र के भगवानपुर प्रखण्ड के सतराजयपुर, अतरूआ, लखनपुर, दामोदरपुर आदि गांवों में तटबंध से पानी ओवरफ्लो हो कर ग्रामीण क्षेत्र में बह रहा है। लखनपुर, महेशपुर व दामोदरपुर पंचायत के विभिन्न गांवों के दर्जनों घरों में बलान नदी का पानी घुस गया है।
पीड़ित परिवार ऊंचे स्थान की ओर पलायन करने में जुटे हुए हैं। खास कर लखनपुर गांव में तेजी से गांव की ओर नदी का पानी का बहाव होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी बढ़ने से जमींदारी तटबंध पर लगातार दबाव बना हुआ है। क्षेत्र में कई जगहों पर तटबंध में रिसाव भी हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने की रफ्तार इसी तेज गति से जारी रही तो कई जगह पर तटबंध से पानी ओवरफ्लो कर जाएगा। ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा भी अब तक पीड़ित परिवार की सुधि नहीं ली गई है।
पीड़ित परिवार राहत की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। इसको लेकर निवर्तमान मुखिया देवानंद पासवान ने बताया कि इन लोगों को ना खाने की व्यवस्था की गयी है ना रहने का कोई ठिकाना है उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि स्थल निरीक्षण करते हुए अविलंब बाढ़ से पीड़ित लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराया जाए।