बजट का भाजपा ने किया स्वागत, भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बजट
जमशेदपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट का भाजपा ने स्वागत करते हुए इसे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और जनता की उम्मीदों को पूर्ण करने वाला बजट बताया। भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने इसे संतुलित बजट बताते हुए कहा कि इस बजट से भविष्य के योजनाओं के क्रियान्वयन की मजबूत नींव रखी गयी है। जिसमें 60 लाख नई नौकरियां, आगामी तीन साल में 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेन, 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित करने और सस्ते घर के निर्णय सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में टैक्स में कोई बढ़ोतरी ना करने का निर्णय आमजनों को राहत देने वाला है। कहा कि बजट में कई बिंन्दुओं पर देशवासियों को राहत प्रदान की गई है। आने वाले दिनों में बजट के दूरगामी परिणाम देशहित में सामने आएंगे।
भाजपा महानगर जिला प्रवक्ता प्रेम झा ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि बजट पूर्ण रूप से आमजनों के आशा अनुरूप है। बजट में 80 लाख सस्ते घरों को देने की योजना के लिए 48,000 करोड़ रुपये का एलोकेशन किया है और इसका बड़ा फायदा गांवों और सब-अर्बन इलाकों पर देखने को मिलेगा। इसके अलावा शहरी इलाकों में भी अफोर्डेबल हाउसिंग को सुलभ बनाया जाएगा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इसका फायदा जरूरतमंद जनता को मिलेगा।