नई दिल्ली:असम के डिब्रुगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ अधिकारियों ने एक बुजुर्ग को सोने के 9 बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि 1.5 किलो के ये बिस्कुट बुजुर्ग ने गुदा द्वार से पेट में छिपाए थे. जानकारी के अनुसार, चमन लाल मेहता नाम के व्यक्ति के पेट से CISF को सोने के 9 बिस्कुट बरामद हुए. पकड़े जाने पर उसने बताया कि वह डिब्रुगढ़ से कोलकाता जा रही 206 इंडिगो प्लेन से जा रहा था. वहां से वह दिल्ली रवाना होने वाला था. दिल्ली में उसे इन बिस्कुट की डिलीवरी करनी थी.-लेकिन डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट से जाते समय मेहता के चालचलन पर संदेह होने के कारण सीआईएसएफ के अधिकारियों ने उसे रोका और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पेट में सोने की बिस्कुट बरामद हुए.-चमन लाल मेहता ने बताया कि वह दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस से डिब्रुगढ़ पहुंचा था. स्टेशन पर उसे अश्वनी नाम के एक व्यक्ति ने सोने के बिस्कुट दिए. उसने यह भी बताया इससे पहले भी वह दो तीन बार इसी प्रकार डिब्रुगढ़ एयरपोर्ट से सोने की बिस्कुट लेकर गया है. इस काम के लिए उसे मोटा कमीशन मिलता है. चमन लाल मेहता ने सोने के 9 बिस्कुट को तीन-तीन कर तीन काले प्लास्टिक के बॉक्स में डालकर गुदा द्वार से शरीर के भीतर छुपा लिया था. जिसके बाद वह डिब्रुगढ़ एयरपोर्ट पहुंचा. यहां से वह इंडिगो प्लेन से कोलकाता होते हुए दिल्ली जाने के लिए पहुंचा.-पुलिस ने चमन लाल मेहता को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.
प्राइवेट पार्ट में छिपाया 1.5 किलो सोना, असम के डिब्रुगढ़ एयरपोर्ट पर गिरफ़्तार
Previous Articleरांची के बिशप हार्टमैन एकेडमी स्कूल में बच्चों के साथ हैवानियत, वाइस प्रिंसिपल बर्खास्त
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद