मोहन मंडल
कुंडहित/जामताड़ा: सोमवार को कुंडहित स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के प्रबंधक राज चटर्जी ने मृतक खाताधारी निरंजन गोराई के पिता साधु गोराई को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मुआवजे के तौर पर दो लाख रूपये मुहैया कराए।जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के नगरी पंचायत के गायसाउड़ा गांव के साधु गोराई के पुत्र निरंजन गोराई हरियाणा के केमिकल फैक्ट्री में काम कर रहे थे। पिछले 31 जानवरी को हरियाणा में असामायिक मृत्यु हो गया था।