मानगो नगर निगम:प्रतिबंधित पान मसाला, तंबाकू उत्पाद के भंडारण एवं बिक्री के विरूद्ध कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान नगर निगम क्षेत्र के आजाद नगर, मानगो चौक, डिमना चौक, पारडीह चौक, ओल्ड पुरुलिया रोड, न्यू पुरुलिया रोड आदि क्षेत्रों में संबंधित थाना के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानों में लाइसेंस की जांच की गई एवं प्रतिबंधित पान मसाला तंबाकू आदि सामानों के मिलने पर दुकानदारों के विरुद्ध ₹200 फाइन किया गया । आज कुल 7 दुकानों से कुल ₹14 00 जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान कई दुकानों का जांच किया गया जिसमें 7 दुकानों में ही पान मसाला, तंबाकू उत्पाद बरामद किए गए। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि प्रतिबंधित पान मसाला, तंबाकू उत्पादों की बिक्री नहीं करें अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान में चिकित्सा पदाधिकारी कल्याण महतो, नगर प्रबंधक राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार, निशांत कुमार, निर्मल कुमार, कार्यालय कर्मी अंशु कुमार, मोहम्मद कासिम, राजेश कुमार एवं अन्य कर्मी तथा आजाद नगर थाना एवं मानगो थाना के सब इंस्पेक्टर शामिल थे