रिपोर्ट-अब्दुल रज्जाक
कुंडहित/जामताड़ा: 10-02-20को साम में पूर्व कृषि मंत्री श्री सत्यानंद झा बाटुल झा जिसके निजी आवास में आयोजन हुआ होली मंगल मिलन समारोह।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के पावन अवसर पर नाला विधानसभा के लोकप्रिय भाजपा नेता श्री बाटुल झा जी ने अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ता के संग रंगो के संग भेदभाव भुलाकर रंगों का त्योहार मनाया जिसमें पश्चिम बंगाल के कई बहुचर्चित कलाकार ने अपना बंगला गायन से उपस्थित स्रोतों का ध्यान आकर्षित करते हुए आपसी भाईचारा का पैगाम दे गया उपस्थित कुंडहित प्रखंड के सभी गांव के भाजपा कार्यकर्ता और उपस्थित विशेष कार्यकर्ता निपेन सिंह ,दीपिका झा ,प्रभास हेमराम अनुज यादव, प्रदीप प्रचंडी, प्रणब नायक ,कुंदन कुमार गवास्वामी, दुलाली बावरी ,सिद्धेश्वर रवानी, और आदि होली मिलन समारोह में उपस्थित थे।