निजाम खान
*राज्य स्तर पर Lock down implementation task force की बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने कहा है कि पुस्तक की दुकान के विषय पर यह निर्णय लिया गया कि सभी स्कूल अपने विद्यालय प्रांगण में पुस्तकों का वितरण करेंगे एवं इस निमित्त सभी विद्यालय Apna bazar App पर रजिस्ट्रेशन कराएंगे एवं पुस्तक वितरण के समय सारणी से बच्चों के अभिभावकों को अवगत कराएंगे। स्कूल के किताब दुकानों के काउंटर की दूरी न्यूनतम 20 फीट होगी एवं प्रत्येक काउंटर पर प्रतिदिन 60 से 70 बच्चों को ही किताब की बिक्री की जाएगी।*