उत्तम मुनि
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— नाला पुलिस ने धवाटाँड़ गाँव के समीप आम के पेड़ से फंदा लगाकर झुलता हुआ युवक का मृतक शरीर बरामद किया है | पुलिस मृतक को अंत्यपरीक्षण हेतु जामताड़ा भेज दिया | मृतक की पहचान धवाटाँड़ निवासी गया प्रसाद घोष (50) के रूप में हुई है | पुलिस के अनुसार पोष्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी |
पुलिस ने धवाटाँड़ गाँव में पेड़ से लटकता हुआ मृतक शरीर बरामद की
Previous Articleअजय बराज नहर में पानी नही आने से किसानों में रोष
Next Article बच्चा चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार