कृष्ण कुमार संजय का रिपोर्ट
समस्तीपुर: जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अंतर्गत वारी पंचायत के ग्रामीण लोगो ने आज बुधवार के दिन कुशेश्वर स्थान सिंघीया रोसड़ा ,बहेड़ी पीपरा मुख्य सड़क मार्ग को जाम किया। बताया गया कि वारी पंचायत के कुछ लोगो के द्वारा पीएम आवास में अयोग्य लोगो के नाम स्वीकृति किये जाने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सिंघीया के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया गया था जिसपर टीम गठित कर जांच पड़ताल किया गया तथा उक्त कुछ लाभुकों के नाम स्वीकृति सूची से काट दिया गया जिसकी जानकारी स्थानीय लाभुकों को मिली थी उसी बातों को लेकर उक्त लाभुकों ने मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर पुनः नाम काटे हुए लोगो का नाम जोरवाने की मांग किया ।मौके पर पंचायत सचिव प्रमोद राय पहुंचकर लोगो को समझा कर जाम हटवाए उन्होंने बताया जिन लोगो का नाम काट दिया गया है वे लोग आवेदन दीजिये जांचोपरांत नाम जोरवाने की अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।जाम स्थल पर सिंघीया के पुलिस पदाधिकारी सुरेश चौधरी भी दलबल के साथ मुस्तैद थे।जाम किये जाने पर खासकर इंटर के परीक्षार्थियों को काफी परेशानी झेलना पड़ा है।नाम जोड़ने कटवाने के बारे में बताया गया कि पंचायत चुनाव में कुछ लोग मुखिया पद से खड़ा हुए थे तथा चुनाव में हार जाने के कारण पीएम आवास में अनियमितता का आरोप लगाकर शिकायत किया था कि कई यैसे लोगो का नाम आ गया है जो लेने लायक नही है तथा जो पीएम आवास लेने योग्य है उनलोगों का नाम नही है। वही उक्त शिकायत किये जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा एक कमिटी के गठन कर जांच करवाया गया था।