पानी में डुबे युवक का शव तीन दिन के बाद हुआ बरामद
बरवाकला गाँव के ग्रामीणों के द्वारा किया गया सहयोग
साठी संवाददाता, साठी थाना क्षेत्र के बरवाकला गाँव के शेख सफिद का सोलह वर्षीय पुत्र दिलशाद आलम बेतिया से साठी आने के क्रम में सतवरिया बसंतपुर लचका पर बह रहे तेज पानी के धार में शनिवार को दोपहर पैर फिसल जाने के कारण पानी के धार में बह गया डुबने के दिन से हीं परिजनों तथा ग्रामिणों के द्वारा युद्ध स्तर पर युवक की खोज जारी था। एन डी आर एफ के टीम के द्वारा भी रविवार को सुबह से शाम तक खोज की गई लेकिन शव बरामद नही हो सका सोमवार की सुबह से खोजने के क्रम में दोपहर बारह बजे के करीब बरवाकला गाँव के ग्रामीणो द्वारा बसंतपुर गाँव के करीब गन्ना के खेत से शव को बरामद किया गया। शव को साठी पुलिस के द्वारा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल बेतिया भेजा गया। इस सम्बंध में आंचलाधिकारी लौरिया संजय कुमार के द्वारा बोला गया की परिवार वालों को चार लाख रुपया अनुग्रह अनुदान के तहत कागजी करवाई के बाद दिया जायेगा।