लंबी उहापोह के बाद आखिरकार पाकिस्तान आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से बाहर हो गया. बांग्लादेश के खिलाफ उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रन बनाए. सेमीफाइनल में पहुंचनने के लिए उसे बांग्लादेश को 7 या उससे कम रन पर ऑलआउट करना था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाया. बांग्लादेश का स्कोर दूसरे ओवर में 8 रन होने के साथ ही पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो गया. वहीं न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
बांग्लादेश ने 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 49 रन बना लिए हैं. फिलहाल शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहमान क्रीज पर हैं. सौम्य सरकार के रुप में बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा. आमिर ने सौम्य सरकार को फखर जमान के हाथों कैच कराया. उन्होंने 22 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाए. इसके बाद तमीम इकबाल को शाहीन आफरीदी ने बोल्ड कर दिया. उन्होंने 8 रन बनाए.
इससे पहले पाकिस्तान द्वारा 315 रन बनाने के बाद उसे सेमीफाइनल के लिए पहुंचने के लिए ये मुकाबला 308 रनों से जीतना था. लेकिन बांग्लादेश ने ऐसा नहीं होने दिया. अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक (100 ) शानदार शतक जमाया, वहीं बाबर आजम केवल 4 रनों से अपना शतक चूके.