निजाम खान
*पश्चिम बंगाल से सटे सभी सीमाओं को पूर्णतः सील करें – उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.)*
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि पश्चिम बंगाल से सटे सीमाओं को पूर्णतः सील कर देने के बावजूद भी लोग चोरी-छिपे सीमाओं से जामताड़ा जिला में प्रवेश कर रहे हैं।इस संबंध में यह भी सूचना प्राप्त हुई है कि संबंधित सीमाओं के चेक नाका पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है एवं लोग आसानी से आवागमन कर रहे हैं। यह अत्यंत ही गंभीर मामला है।
इस संबंध में उपायुक्त ने सभी प्रखंड पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि पश्चिम बंगाल से सटे सभी सीमाओं को पूर्णतः सील करेंगे एवं अपने स्तर से सभी संबंधित चेक नाकाओं पर आवश्यकतानुसार सुयोग्य दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे एवं उसकी प्रति अनुमोदन हेतु उपायुक्त को भेजना सुनिश्चित करेंगे।