जनता से अपील की कि किसी भी समस्या के निराकरण हेतु व्हाट्सएप नंबर 8294010500,9431706451 पर अवश्य संपर्क करें
संतोष वर्मा
चाईबासा।जिले के आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने आज आम लोगों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव -सह- सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, झारखण्ड, रांची के निदेशानुसार आज दिनांक 12.07.2019 को पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिहभूम, चाईबासा श्री इन्द्रजीत महथा की अध्यक्षता में सीधी बात कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक से लोगों की बातचीत के मुख्य अंश निम्नवत हैं-
कृपया यूट्यूब चैनल को देखें सब्सक्राइब करें तथा लाइक करें!
https://youtu.be/9OBNkipkTDo
*01.बिलू्फर मिनार ,किरीबुरू*
प्रश्न- शिकायतकर्ता का कहना है कि बड़बिल निवासी सोनू खान, के द्वारा इन्हें चाकू से गला काटकर हत्या करने की कोशिश की गई थी । जिसके एवज में आरोपी को कारावास की सजा भी मिली थी परन्तु आरोपी अभी बेल पर बाहर है एवं बार-बार उसके द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
उत्तर-पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरू को दूरभाष के माध्यम से मामले पर कार्रवाई करते हुये आरोपी के बेल को रद्द करते हुये उस पर पुनः कार्रवाई करने का निर्देश दिया। चूंकि मामला उड़ीसा राज्य के क्योन्झर जिला के बड़बिल से है इस हेतु पुलिस अधीक्षक चाईबासा द्वारा क्योन्झर जिले के पुलिस अधीक्षक से बात कर मामले पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
*02.कृष्णा प्रसाद सदर चाईबासा।*
प्रश्न-शिकायतकर्ता द्वारा सूचित किया गया कि दिनांक 11.07.2019 को सदर प्रखण्ड अंतर्गत धोबी तालाब स्थित उनके माकान में कुछ लड़कों के द्वारा पथराव कर उनके खिड़की एवं दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
उत्तर- पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल सदर थाना प्रभारी को दूरभाष के माध्यम से उक्त शिकायत का जांच कर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया । साथ ही संबंधित थाना प्रभारी का मोबाईल नो॰ 9431447887 शिकायकर्ता को उपलब्ध कराया गया।
*03.रोशन कुमार, चक्रधरपुर*
प्रश्न-शिकायतकर्ता द्वारा पशुओं की हत्या से संबंधित शिकायत की गई।
उत्तर-पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया कि झारखण्ड राज्य में प्रतिबंधित पशुओं की हत्या किये जाने पर 10 साल तक के कारावास की सजा निर्धारित है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा उक्त कार्य को अंजाम दिये जाने की सूचना प्राप्त हो तो कानून को हाथ में नहीं लेते हुए पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना देने संबधी जानकारी दी गई। जिससे दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
*04.राजन सहनी ,जगन्नाथपुर*
प्रश्न-शिकायतकर्ता द्वारा सूचित किया गया कि पश्चिमी सिंहभूम जिला एक औद्योगिक क्षेत्र है जिसके कारण भारी संख्या में बाहरी आदमी काम की तलाश में आते है एवं किराये के घर में रहते हैं उक्त किरायेदार के सत्यापन हेतु कार्रवाई करने की बात की गई।
उत्तर-पुलिस अधीक्षक के द्वारा आश्वासन दिया गया कि संबंधित मामले को दृष्टिपथ पर रखते हुये सभी थाना के थाना प्रभारी को निदेशित किया जायेगा कि मकान मालिक के द्वारा उपलब्ध कराये गये किरायेदार के पहचान/चरित्र से संबंधित आवेदन का सत्यापन कर प्रमाण पत्र निर्गत किया जाये।
*05.सुनिता रजक,बड़ी बाजार चाईबासा।*
प्रश्न- संबंधित द्वारा बताया गया कि इनके पति स्वर्गीय मनोज रजक पुलिस विभाग धनबाद में कार्यरत थे जिनके मृत्योपरांत लाभुक के पेंशन संबंधी कागजातों का सत्यापन किया जाना है।
उत्तर-पुलिस अधीक्षक के द्वारा 24 घंटे के अंदर कागजातों का सत्यापन करने हेतु पेंशन एवं स्थापना शाखा को निर्देशित किया गया।
*06.किरन देवी,चक्रधरपुर*
प्रश्न-नगर परिषद चक्रधरपुर अन्तर्गत वार्ड नं॰ 3 में काली दीक्षित नामक व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करते हुये नाली का पानी सड़क पर बहा दिया जाता है जिस कारण मौहल्ले के लोगों को आने -जाने में कभी परेशानी होती है नगर परिषद में इसकी शिकायत की गई है। परन्तु अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई ।
उत्तर-पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबंधित शिकायत की काॅपी अपने व्हाट्सएप पर भेजने हेतु कहा गया एवं तत्पश्चात मामले पर समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम के उपरांत पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा द्वारा जिले के जनता से अपील की गई कि किसी भी समस्या के निराकरण हेतु मोबाइल नंबर 8294010500,9431706451 पर अवश्य संपर्क करें।
ज्ञातव्य है कि टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दूरभाष संख्या 8789009295 पर प्रति बृहस्पतिवार और शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ आम जनता के संपर्क की शुरुआत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा की गई है। इस कड़ी में बृहस्पतिवार दिनांक 18-07-2019 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर से एवं शुक्रवार दिनांक 19-07-2019 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर से बात कर अपनी समस्याओं का अवश्य समाधान करें।