जामताड़ा: बीते शनिवार को हिन्दी पत्रकारिता दिवस था।राज्य के डीजीपी ने पत्रकार संग की बैठक में संबोधित करते हुये कहा कि पत्रकार को सच लिखने में कोई डरा नही सकता।लेकिन वही दूसरी ओर होमगार्ड रथिन मंडल ने राष्ट्र संवाद के झारखंड-बिहार प्रभारी पत्रकार निजाम खान पर अमानवीय व्यवहार किया था तथा अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। जिसको लेकर पत्रकार निजाम ने जिला प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की थी। माननीय आदर्श उपायुक्त महोदय जामताड़ा ने माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय जामताड़ा को होमगार्ड रथिन मंडल पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।राष्ट्र संवाद परिवार द्वारा माननीय आदर्श उपायुक्त महोदय जामताड़ा को तहे दिल धन्यवाद व्यक्त किया जाता है व ईश्वर/अल्लाह पाक से कामना करते है कि माननीय आदर्श उपायुक्त महोदय को हमेशा स्वस्थ रखे।साथ ही राष्ट्र संवाद परिवार को माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय जामताड़ा से पूर्ण विश्वास है कि होमगार्ड पर उचित कार्रवाई करेंगे।बता दे बीते कई दिनों से सिंहवाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय कुंडहित छात्रावास क्वारैंटाईन सेंटर तथा उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बागडेहरी क्वारैंटाईन सेंटर में अप्रवासी मजदूरों द्वारा खाने-पीने व दूर्व्यावस्था को लेकर लगातार बाते सामने आती है।उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बागडेहरी क्वारैंटाईन सेंटर के कमरे में साप निकलने का अप्रवासी मजदूरों द्वारा वीडीयो वायरल किया गया था।इन सब को देखते हुये जमीनी हकीकत न्यूज़ कवर करने के लिए पत्रकार निजाम ने उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बागडेहरी क्वारैंटाईन सेंटर गये थे।तभी होमगार्ड का अमानवीय व्यवहार सामने आया।