चंडीगढ़:पंजाब में लोकसभा की तेरह सीटों के लिये गत 19 मई को पड़े वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे शुरू हो गई जिसमें अनेक दिग्गजों समेत 278 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा. राज्य के तेरह लोकसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती के लिए 21 केन्द्र बनाए गए हैं. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे एक्टर सनी देओल आगे चल रहे हैं. गुरदासपुर से सनी देओल कांग्रेस के सुनील जाखड़ और AAP के पीटर मासिह को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
राज्य की 13 सीटों गुरदासपुर, अमृतसर , संगरूर , पटियाला ,होशियारपुर , फतेहगढ़ साहिब , फरीदकोट , आनंदपुर साहिब , लुधियाना , फिरोजपुर ,खडूर साहिब और जालंधर में मुख्य मुकाबला कांग्रेस तथा शिरोमणि अकाली दल(शिअद)-भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) गठबंधन के बीच ही है. हालांकि संगरूर, बठिंडा, खडूरसाहिब और पटियाला में पंजाब डेकोक्रेटिक अलायंस के प्रत्याशियों की मौजूदगी से मुकाबला तिकोना है.
इस चुनाव में भाजपा के दिग्गज नेता और केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी, गुरदासपुर से अभिनेता सनी देओल और होशियारपुर से विधायक सोम प्रकाश, फिरोजपुर से शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, बठिंडा से पार्टी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, आनंदपुर साहिब से निवर्तमान सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा, संगरूर से पार्टी विधायक परमिंदर सिंह ढींडसा, जालंधर से पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल नेताओं का फैसला होना है.