युद्ध पति खां की रिपोर्ट
नाला/जामताड़ा। ह्युमेन प्युपुल्स टु प्युपुल्स आफ इंडिया के तत्वावधान में आज दिनांक- 16.3.2020 को नाला थाना सह नाला प्रखण्ड के अन्तर्गत सदर पंचायत नाला में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कासंचालन हो रहा है,
प्रशिक्षक के रुप में जिला से जयंत भगत एवं प्रखंड से रवि किरण मिश्र,आर्नम गांगुली,शुकुमार मंडल,कपिल यादव इन सबो प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दे रहे हैं।
नाला पंचायत के मुखिया नमिता बास्की मुख्यरुप से उपस्थत थे।
प्रशिक्षण में कुल 22 प्रशिक्षनार्थी ने भाग लिया।
इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य- 14 से 24 साल के किशोरियो को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से शशक्तिकरण करना।
मुख्य रुप से प्रशिक्षण में भाग लिया- राहुल मंडल,मौषमी पांडे, भोलानाथ मंडल,सोमनाथ शील,मदन माहात, आलोक मंडल ।