नाला पुलिस ने होटल से किया शराब बरामद
जामताड़ा: नाला पुलिस ने थाना क्षेत्र के तिलावनी स्थित होटल पर अवैध शराब बरामद किया है।पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार राय ने इस संबंध में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी समीर मित्रा और स्वपन राय अवैध रूप से होटल में शराब बेचते हैं जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। अभियुक्त के खिलाफ नाला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है,छापामारी टीम में सअनि ददन राम,सअनि पंकज कुमार मिश्रा व पुलिस बल मौजूद थे।
https://youtu.be/jCmnoLyldaM