जामताड़ा: कुंडहित-नाला मुख्य मार्ग में खैरबोना स्थित पुलिया के सामने सड़क पर गड्ढा हो गया है। जिससे अप्रिय दूर्घटना मंडरा रहा है। सड़क पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन होता है।जिला मुख्यालय जाने का एकमात्र मुख्य मार्ग है। समय रहते गड्ढे को ठीक करने की आवश्यकता है। अन्यथा ऐसा नही होने पर कभी अप्रिय दूर्घटना घटने से इंकार नही किया जा सकता है। जिप सदस्य भजहरि मंडल ने कहा यह सड़क मुख्य सड़क है। सड़क पर हुये गड्ढे को शीघ्र मरम्मत होनी चाहिए।