नारायणपुर(जामताड़ा): शुक्रवार को नारायणपुर पुलिस ने गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क के थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले पाण्डेयडीह सड़क पर थाना प्रभारी अजित कुमार के निर्देश पर नारायणपुर पुलिस ने एन्टी क्राइम वाहन जांच अभियान चलाया!इस दौरान पुलिस ने दोपहिया वाहनों के डिक्की,जरूरी कागज़ात ,हेलमेट, सड़क सुरक्षा मानकों की गहनता पूर्वक जांच किया !नारायणपुर पुलिस के उक्त वाहन जाँच से कई वाहन चालकों में हड़कंप देखने को मिला ।