नाइजीरिया में भीड़ के बीच गाड़ी घुसने के कारण हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया था और गाड़ी नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी राज्य गोम्बे में ईस्टर का जश्न मना रहे जुलूस में जा घुसी. गाड़ी चालक की हादसे में मौत हो गई. स्थानीय पुलिस के महानिरीक्षक ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.बता दें कि श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के मौके पर सिलसिलेवार 8 बम विस्फोट हुए. जिसमें 290 लोगों की मौत हो गई और 400 से अधिक लोग घायल हुए थे. इनमें आठ भारतीय शामिल हैं. इस बीच श्रीलंका ने इस हमले के लिए एक स्थानीय मुस्लिम संगठन को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि यह बड़ी खुफिया चूक है.