कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया पैंसलाह मुख्य सड़क मार्ग में नरकटही में एक निजी क्लिनिक सी आरोग्य निकेतन के समीप एक नवजात बच्ची जीवित अवस्था मे फेंकी हुई मिली है स्थानीय लोगो द्वारा इस मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दिया गया , थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने बताया कि ग्रामीण द्वारा जानकारी दिए जाने के पश्चात ग्रामीण चौकीदार रौशन कुमार को भेजकर उक्त नवजात बच्ची को सिंघिया पीएचसी में इलाज करवाने के लिये एडमिट करवाये जहाँ इलाज के दरमियान ही उक्त नवजात बच्ची की मौत हो गई डॉ ने बताया कि बहुत देर तक फेकें जाने पर नवजात बच्ची को इंफेक्शन होने के कारण मर गई वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिए है तथा जांच पड़ताल में जुट गई है ।इस नवजात बच्ची को फेंकने पर लोगो ने विभिन्न तरह की बाते बोल रहा है कोई अवैध बोल रहा है तो कोई प्राइवेट क्लिनिक के संचालक द्वारा यहाँ फेकने की शंका जता रहा।यह तो जांच का विषय है ।