नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस को संक्रमण तेजी से फैल रहा है और नये-नये क्षेत्र हॉटस्पॉट बन के उभर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस की संक्रमण की दर बाकी दुनिया के मुकाबले अभी भी काफी कम है. देश में प्रति दस लाख लोगों में 3.8 प्रतिशत लोगों को ही संक्रमण है और इस हिसाब से संक्रमण की दर अभी भी काफी कम है.उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि कोरोना वायरस के आंकड़ों के मामले में भारत किसी भी देश की तुलना में बहुत बेहतर स्थिति में है. भारत में प्रति 10 लाख लोगों में 3.8 प्रतिशत मामले ही संक्रमण के हैं, जो कम है, जबकि अन्य देशों में यह प्रतिशत ज्यादा है. डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि इस समय कोरोना वायरस का एक एकमात्र उपचार केवल सोशल डिस्टेंसिंग ही है.वर्तमान स्थिति में हर चार से पांच दिनों में मामले दोगुने हो रहे हैं और देश के अधिकांश जिले प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि देश के 133 जिले ज्यादा प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संकट से निपटने के अभियान में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के रूप में कार्यरत चिकित्साकर्मियों के साथ बदसलूकी करने वाले सार्वजनिक रूप से आलोचना के पात्र हैं और ऐसे लोगों को जनता के बीच बेनकाब कर इनकी भत्र्सना की जानी चाहिए.लॉकडाउन का उचित पालन और सामाजिक दूरी से ही सब ठीक हो सकता है. इस बीमारी का मुकाबला किया जा सकता है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार ने ऑक्सीजन सहायता, वेंटिलेटर, आइसोलेशन बेड और आईसीयू सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की है.