निजाम खान
आज दिनांक- 03.03.2020 को श्री गणेश कुमार (भा0प्र0से0) उपायुक्त सह अध्यक्ष, श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष, आत्मा, जामताड़ा द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कृषि व्यवसायियों के लिए कृषि प्रसार सेवा में डिप्लोमा (देसी) कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया, जिसमें जामताड़ा जिले के 40 कृषि व्यवसायियों ने भाग लिया।
श्री सबन गुड़िया, परियोजना निदेशक, आत्मा, जामताड़ा ने बताया कि यह डिप्लोमा कोर्स 40 सप्ताह का है जो प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को आयोजित की जानी है, इस में वैसे इन्पुट डीलर शामिल हैं जिन्हे उर्वरक, बीज एवं कीटनाशी का अनुज्ञप्ति प्राप्त है, उन्हें 50 प्रतिशत अनुदान पर मैनेज, हैदराबाद एवं कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यह कोर्स कराया जा रहा है। कोर्स का मुख्य उद्देश्य कृषि व्यवसायियों को कृषि के क्षेत्र में यथा मिट्टी, बीज, उर्वरक, कीटनाशी, फसल उत्पादन, जलवायु परिवर्तन, सिंचाई प्रबंधन इत्यादि के विषय में पूर्ण प्रशिक्षण दिया जायेगा।
श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष, आत्मा, जामताड़ा द्वारा सभी अभ्यर्थियों को पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर कृषकों को सही मार्गदर्शन देने का अहवान किया गया एवं दुकान पर आने वाले कृषकों से मिट्टी जाँच करा कर ही उर्वरक एवं कीटनाशी का व्यवहार करने का निर्देश दिया गया।
श्री गणेश कुमार (भा0प्र0से0) उपायुक्त सह अध्यक्ष, आत्मा, जामताड़ा द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी दुकान पर आने वाले कृषकों को भी देंगे, ताकि वे गुणवत्तायुक्त खेती करे एवं अनावश्यक रुप से उर्वरक एवं कीटनाशी का प्रयोग न करे, जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति बरकरार रहे, उनके द्वारा सभी अभ्यर्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस कार्यक्रम में श्री गोपाल कृष्ण, श्रीमति करुणा कुमारी, कृषि वैज्ञानिक, के0भी0के0, जामताड़ा, मो0 शमसुद्दीन अंसारी, उप परियोजना निदेशक सह कार्यक्रम समन्वयक, (देसी) आत्मा, जामताड़ा, श्रीनाथ मिश्रा, कृषि निरीक्षक, गणेश कुमार, लेखापाल, आत्मा, जामताड़ा एवं पूर्णिमा धर, चंदना गोर्राइं, पोरोस मंडल, इरशाद अंसारी, अफरोज आलम, सरोज आलम, काजल मांजी तथा पंकज कुमार झा आदि इन्पुट डीलर उपस्थित थे।