दिल में बसा था समाज सेवा का जुनून,विदेश में नही मिला सुकून
सरफराज
2021 में लड़ेंगे मुखिया का चुनाव- नेजामुद्दीन
साठी संवाददाता, पश्चिम चंपारण के साठी थाना क्षेत्र के धोबनी-धर्मपुर पंचायत में बरवाकला गाँव के रहने वाले निज़ामुद्दीन का जन्म एक अत्यंत ही गरीब परिवार में हुआ लेकिन एक ग्रामिण परिवेश में पले बढ़े निज़ामुद्दीन को गरिबी का सामना करना पड़ा। पर दिल में पल रहे बुलन्द हौसले के कारण गरीबी भी पस्त हो गई। प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल तक की शिक्षा पिता और बड़े भाई के मजदूरी से संपन्न हुआ। उच्च शिक्षा के लिए पार्ट टाइम मजदूरी के साथ सिविल ट्रेड में डिप्लोमा एंव ऑटोकैड की पढ़ाई सम्पन कर, परिवार का खर्च चलाने के लिए विदेश में काम करने लगे। जब आज से दो वर्ष पूर्व घर आना हुआ । तो समाज और अपने लोगो के बीच रहना ही मुनासिब समझा और समाज के प्रति अपनी सोच को उजागर करने के लिए सर्व प्रथम साठी क्षेत्र के समाज सेवी संस्था “जर्नी आॅफ चेंज” में शामिल हुवे।और लॉक डॉन में सैकड़ो ज़रूरतमंद परिवारों तक हंगर रिलीफ कैम्पिंग के द्वारा राशन पहुचाने का काम किया। आज भी बाढ़ से प्रभावित और जरूरत मंद लोगो के बीच क्लोथिंग ड्राइव के अंतर्गत कपड़ो का वितरण किया जा रहा हैं इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी इनकी अहम भूमिका रही है। इन्होंने गाँव के लोंगो के मदद से गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा का बन्दोबस्त भी किया ।समाज सेवा के इसी ललक को देख कर धोबनी-धर्मपुर पंचायत के लोगों ने इनको मुखिया उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में भाग लेने के लिए सलाह दिया ।निज़ामुद्दीन ने लोगों के द्वार मिले इस सलाह का सम्मान करते हुए अपने पंचायत में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है।