दशरथ साह हत्याकांड में एक व्यक्ति गिरफ्तार।
कुंडहित/जामताड़ा
अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित प्रखंड के डूंगरु पड़ा गांव और (पश्चिम बंगाल) राजनगर जाने वाली मुख्य सड़क के समीप 12 -5 -2020 को दशरथ साह व्यक्ति नामक को हत्या कर गड्ढे में फेंक दिया था । जिसको पुलिस संज्ञान में लिया और छानबीन प्रारंभ किया हत्याकांड से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार व्यक्ति ने और दो व्यक्ति का नाम भी बताया जिसमें इस हत्याकांड में शामिल है ।गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि डूंगुरुपड़ा गांव के समीप हम लोग रोज नशा करने जाते थे और उसी क्रम में लूटने का प्लान बनाया और लूटने की कर्म में दशरथ शाह व्यक्ति को हत्या कर कर दिया आरोपी व्यक्ति के पास दशरथ साह का मोबाइल भी मिला ।आरोपित व्यक्ति के ऊपर केस दर्ज किया गया कांड संख्या 26 /20धारा 302/201/39 लगाया गया।